
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur : कृषि स्थायी समिति का जिला स्तरीय बैठक 30 जनवरी को…………………..
कृषि स्थायी समिति का जिला स्तरीय बैठक 30 जनवरी को…………………..
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// उप संचालक कृषि ने बताया है कि कृषि स्थायी समिति की बैठक कृषि स्थायी समिति की अध्यक्षता में 30 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे से शासकीय स्थानीय उद्यानिकी रोपणी गुमगराकला विकासखंड लखनपुर में आयोजित की गई है। कृषि एवं संवर्गीय विभाग के अधिकारियों से आग्रह है कि अपने विभाग द्वारा संचालित योजना संबंधी समस्त जानकारी के साथ एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। विगत बैठक में कृषि संवर्गीय विभाग संचालित योजना अंतर्गत की जानकारी, खरीफ वर्ष 2022 की समीक्षा एवं चालू वर्ष 2022-23 की योजनावार प्रस्तावित कार्यक्रम एवं खाद, बीज भण्डार वितरण की जानकारी एवं अन्य वांछित पालन प्रतिवेदन एवं प्रगति जानकारी के बारे में चर्चा की जाएगी।